script10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी | Time table of 10th and 12th board examinations released | Patrika News

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

locationबस्सीPublished: Feb 24, 2020 12:00:56 am

Submitted by:

Surendra

बोर्ड परीक्षाएं….दसवीं की 12 और 12वीं की 5 मार्च से
सुबह की पारी में होगी दोनों परीक्षाएंशाम की पारी में होगी आठवीं बोर्ड परीक्षाएं

nmms exams

nmms exams

कोटपूतली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12 की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगी। इस प्रकार कक्षा 10 की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को समाप्त होगी। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के तहत पहले दिन 5 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, 6 को दर्शनशास्त्र, 7 को हिंदी अनिवार्य की परीक्षा होगी। 8 मार्च को रविवार 9 को 10 को घुलण्डी की छुट्टी के बाद 11 मार्च को राजनीतिक विज्ञान पर्यावरण विज्ञान समाजशास्त्र व भौतिक शास्त्र की परीक्षा होगी। इसके बाद 14 व 15 मार्च को अवकाश रहेगा। 16 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 17 को इतिहास-कृषि रसायन विज्ञान, 18 को लोक प्रशासन, 19 को अर्थशास्त्र- हिंदी शीघ्रलिपि, 20 मार्च को कंठसंगीत-नृत्य, 21 मार्च को भूगोल व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा होगी। 22 मार्च को रविवार के बाद 23 को मनोविज्ञान, 24 को हिंदी साहित्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके बाद 25 मार्च को चेटीचंडी का अवकाश रहेगा। इसके अगले दिन 26 मार्च को गणित, 27 मार्च को अंग्रेजी साहित्य, 28 को चित्रकला, 29 को अवकाश रहेगा। इसके बाद 30 को सूचना प्रोद्योगिक, 31 को गृह विज्ञान एक अप्रेल को संस्कृत साहित्य व 2 अप्रेल को रामनवमी के अवकाश के बाद तीन अप्रेल को ऑटोमोबाइल की परीक्षा होगी। 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहेगा।

दसवीं की परीक्षा यह रहेगा कार्यक्रम

बोर्ड परीक्षा के तहत दसवीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होगी। पहले दिन 12 मार्च को अंग्रेजी, 14 को हिंदी, 16 को तृतीय भाषा संस्कृत, 18 मार्च को विज्ञान, 20 को सामाजिक विज्ञान, 23 को गणित 24 मार्च को सौंदर्यशास्त्र, सूचना प्रौद्योगिक व टेलीकॉम की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक रहेगा। आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 12 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा का समय 2 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा। (नि.सं.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो