scriptPower cuts-आज इतने घंटे बंद रहेगी बिजली, जाने कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित | Today, electricity will be closed for so many hours | Patrika News

Power cuts-आज इतने घंटे बंद रहेगी बिजली, जाने कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

locationबस्सीPublished: Jun 22, 2020 07:27:10 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती, मरम्म्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

Power cuts

Power cuts

मनोहरपुर। बारिश की आहट के साथ ही बिजली कटौती की शुरुआत हो चुकी है, हर दिन मरम्मत के कार्य के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है। टोडी स्थित 220 केवी जीएसएस से आपूर्ति प्राप्त करने वाले कुछ क्षेत्रों की मंगलवार को मरम्म्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता आशीष डंगायच ने बताया कि 220 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी फिडरों रतनपुरा और चक मनोहरपुर की बिजली शाम 3 बजे से 6 बजे तक बंद रहेंगी।
रतनपुरा-अजबपुरा जीएसएस में होगी विद्युत कटौती
गठवाड़ी। विद्युत निगम के मनोहरपुर सहायक अभियंता कार्यालय अधीनस्थ रतनपुरा व अजबपुरा जीएसएस में मंगलवार को विद्युत सुधार कार्य होगा। निगम एइएन आशीष डंगायच ने बताया कि टोडी स्थित 220 केवी ग्रिड में विद्युत सुधार कार्य के चलते रतनपुरा जीएसएस में सायं 3 से 6 बजे तक व अजबपुरा जीएसएस में सुबह 6 से 8 बजे तक विद्युत कटौती होगी।
विद्युत सब ग्रिड स्टेशन पर 11 परिंडे लगाए
पावटा। भोनावास ग्राम में स्थित 33/1 केवीए सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों व आमजनों ने पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए। उपस्थित देशराज रावत, दिलीप यादव, सुभाष यादव, सुमित यादव, धर्मेंद्र कुमार, राहुल यादव आदि ने इन परिंडे में रोज पानी डालने का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो