scriptलिया महिला कृषकों का ज्ञानार्जन टेस्ट | Took knowledge test of women farmers | Patrika News

लिया महिला कृषकों का ज्ञानार्जन टेस्ट

locationबस्सीPublished: Aug 20, 2020 10:35:54 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

एक दिवसीय महिला कृषक शिविर का आयोजन, टेस्ट में प्रथम, द्वितीय एवं ृतृतीय रही महिलाओं को विभाग की और से किया पुरस्कृत

लिया महिला कृषकों का ज्ञानार्जन टेस्ट

लिया महिला कृषकों का ज्ञानार्जन टेस्ट

बिचून। जैविक खेती अपनाने के लिए कृषकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिला कृषकों ने भाग लेकर खेती को लाभ का धंधा किस प्रकार बनाया जाए के संबंध में प्रशित्रण लिया। ग्राम पंचायत बिचून के नयाबास ग्राम में गुरुवार को कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी बिचून कार्यालय में जैविक खेती पर महिलाओं का एक दिवसीय कृषक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कृषि विभाग के अधिकारियों ने महिला कृषकों को प्रशिक्षण देने के बाद ज्ञानार्जन टेस्ट लिया तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार दिए गए। प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी शंकरलाल गौड़ ने किसानों को भूमि, पर्यावरण, पशु तथा मानव स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया।
ज्ञानार्जन टेस्ट लिया
कृषि पर्यवेक्षक शम्भूदयाल ने कृषकों को खरीफ फसलों में होने वाले कीट, व्याधी प्रकोप तथा इससे बचाव के बारे में बताया। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं का ज्ञानार्जन टेस्ट लिया गया, जिसमें सीमा ने प्रथम, माया द्वितीय व मैना तृतीय स्थान पर रही जिन्हें विभाग की और से पुरस्कार दिय गए ।

ट्रेंडिंग वीडियो