scriptकांप उठी रूह: जयपुर में चाय की थड़ी में घुसा ट्रेलर, चाय पीने आए युवक की मौत, पांच जने घायल | Trailer rammed into a tea bag in Jaipur, youth killed, five injured | Patrika News

कांप उठी रूह: जयपुर में चाय की थड़ी में घुसा ट्रेलर, चाय पीने आए युवक की मौत, पांच जने घायल

locationबस्सीPublished: Jul 06, 2022 08:51:59 am

Submitted by:

vinod sharma

पोखरियावाला बस स्टैण्ड के पास हादसा

कांप उठी रूह: जयपुर में चाय की थड़ी में घुसा ट्रेलर, चाय पीने आए युवक की मौत, पांच जने घायल

कांप उठी रूह: जयपुर में चाय की थड़ी में घुसा ट्रेलर, चाय पीने आए युवक की मौत, पांच जने घायल

दौलतपुरा (जयपुर)। दौलतपुरा थाना इलाके के एक्सप्रेस हाईवे पर पोखरियावाला बस स्टैण्ड के पास सर्विस रोड पर मंगलवार शाम ट्रेलर अनियंत्रित होकर चाय की थड़ी में घुस गया, जिससे थड़ी मालिक सहित 5 जने घायल हो गए और एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया व घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।
थानाप्रभारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि पोखरियावाला बस स्टैण्ड के पास सर्विस रोड पर बिलौंची की ओर से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर यहां रखी चाय की थड़ी में घुस गया। हादसे के दौरान थड़ी पर चाय पीने आए चंदवाजी निवासी बाबूलाल प्रजापत (45) पुत्र नाथूराम की मौके पर ही मौत हो गई। थड़ी मालिक ईशरावाला निवासी लक्ष्मीनारायण जाट (39) पुत्र गुल्लाराम, चौंप निवासी मेघराज बुनकर (26) पुत्र मूलचंद व पास ही रहने वाले सामान लेने आए कालू बावरिया पुत्र सीताराम, विजय उर्फ चक्की बावरिया पुत्र श्रवण, पूजा बावरिया (15) पुत्री राकेश घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे के आधे घंटे के बाद मृतक बाबूलाल प्रजापत के शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जप्त कर दौलतपुरा थाना में खड़ा करवाया है।
कांप उठी रूह: जयपुर में चाय की थड़ी में घुसा ट्रेलर, चाय पीने आए युवक की मौत, पांच जने घायल
लोगों के दबने की आशंका पर बुलाई तीन क्रेन….
हादसे के बाद आधा घण्टे तक यही चर्चा रही कि ट्रेलर के नीचे और भी लोग दबे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर तीन क्रेन बुलाकर ट्रेलर को साइड में करवाया, तब जाकर लोग शांत हुए। मृतक बाबूलाल पास ही दुकान में ट्रक मिस्त्री की दुकान करता था। हादसे के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि चालक शराब के नशे में था और उसे आसपास का ही बताया जा रहा है।
बीस 20 दूरी तक घसीटता ले गया थड़ी….
लोगों ने बताया कि यह ट्रेलर दूर से ही लहराता हुआ तेज गति से आ रहा था और इसी दौरान लहराते हुए यह चाय की थड़ी में घुस गया। इसके बाद थड़ी को घसीटता हुआ करीब पन्द्रह-बीस फीट तक ले गया। गनीमत रही कि चाय की थड़ी में गैस सिलेंडर फटा नहीं अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था।
कांप उठी रूह…..
घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूरी पर संचालित लाइब्रेरी में पढ़ने वाले रवि व विकास ने बताया कि हादसे के 10 मिनट पहले ही वह चाय की थड़ी पर चाय पी कर गए थे। जब उन्हें पता चला कि चाय की थड़ी पर हादसा हो गया तो मौके पर जाकर देखा तो उनकी रूह कांप उठी।

ट्रेंडिंग वीडियो