सरपंचों का प्रशिक्षण शुरू
पंचायत समिति सभागार में सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई

विराटनगर। सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में शुरू हुई।
प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ दीनबंधु सुरोलिया व सरपंचों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बीडीओ ने सरपंचों से एक-दूसरे का परिचय कराकर प्रशिक्षण की आवश्यकता, उपेक्षा, प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन के सामान्य नियम, स्वयं को समझना, एक नागरिक, समुदाय का सदस्य ओर चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में भूमिका एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी।
प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता के संबंध में प्रशिक्षण
शिविर में ग्राम पंचायतों के प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता के संबंध में प्रशिक्षण दिया। शिविर में सरपंच मीनाक्षीदेवी, रामजीलाल यादव, कालूराम शुक्ल, ज्यानादेवी, बीना रातावाल,भग्गाराम, महेन्द्र रावत, रामचंद्र चौधरी, राजेन्द्र मीणा, लक्ष्मीदेवी सिंधु, विनोद देवी सहित कई सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।
दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण
पावटा/प्रागपुरा. पंचायत समिति पावटा के सभागार में चल रहे सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों के पाचं दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत दूसरे दिन मंगलवार को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायती राज से संबंधित विषयों, पंचायतीराज की महत्ता, जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज के नियमों व योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में सहायक विकास अधिकारी भागीरथमल सैनी, पावटा सरपंच संघ अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी संघ पावटा विक्रमसिंह शेखावत, सीताराम शर्मा, सरपंच श्रवण देवी यादव, सरपंच सरोज यादव, प्रागपुरा सरपंच अशोक कुमार सैनी, पुरुषोत्तमपुरा सरपंच विनोद कुमार सौभान, खेलना सरपंच राजकुमार धानका सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज