इधर, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन शाहपुरा की ंनई कार्यकारिणी का गठन होने पर क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर्स में खुशी रही। ट्रांसपोर्टर्स ने नई कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया। नेहरू युवा केन्द्र के कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
शाहपुरा। नेहरू युवा केन्द्र जयपुर के उपनिदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश बुनकर ने पंचायत समिति शाहपुरा में जनसंपर्क किया और उपस्थित लोगों को वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान स्वयंसेवक बुनकर ने नेहरू युवा केन्द्र की विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की और संगठन द्वारा संचालित 101 कार्यो और युवा मंडल के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान मनरेगा लेखाकार पूरण बुनकर, युवा मंडल उपाध्यक्ष अजीत सांवरिया, विनोद कुमावत, पप्पी शर्मा, सुमन कुमावत, कृष्णा बुनकर, ममता मीणा, रमेश कुमावत, जितेंद्र कुमार कुमावत, राहुल कुमावत, विजय कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।