जलदाय विभाग के एक्सईएन विशाल सक्सैना के नेतृत्व में एईएन शिशुपाल सैनी व विभाग की टीम ने शाहपुरा इलाके में मिलन होटल से लेकर साबी नदी क्षेत्र तक जलदाय विभाग की राइजिंग लाइन की जांच की। जिसमें मिले 13 अवैध कनेक्शनों को काटा गया। एईएन ने बताया कि राइजिंग लाइन में 24 घंटे पेयजल सप्लाई होता है। ऐसे में अवैध कनेक्शनों के काटने से हजारों लीटर पेयजल की आवक बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस दौरान एक्सईएन विशाल सक्सैना, एईएन शिशुपाल सैनी, जेईएन पांचू राम स्वामी, तानसिंह चौधरी, पंप चालक सुरेश स्वामी व कुशाल ढबास और ठेकेदार सहित टीम में कई लोग शामिल थे।
राइजिंग लाइन में सेंधमारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राइजिंग लाइन में सेंधमारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एईएन ने बताया कि राइजिंग लाइन में अवैध कनेक्शनों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा। शनिवार को भी इलाके में जांच कर अवैध कनेक्शनों को काटा जाएगा। साथ ही लाइन में सेंधमारी कर अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कानूूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते दिनोंदिन पेयजल की मांग बढ़ती जा रही है। मांग के अनुपात में जलदाय विभाग के पास पेयजल की आवक कम है। ऐसे में गर्मी में पेयजल उपभोक्ताओं को कई जगह पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। शाहपुरा में दो दिन में एक बार तो विराटनगर में अनियमित रूप से पेयजल आपूर्ति विभाग की ओर से की जा रही है। हालांकि विभाग की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बोरिंग से पेयजल की आवक कम होने से उसी अनुरूप आपूर्ति की जा रही है। अब जल जीवन मिशन येाजना के धरातल पर आने के बाद जनता की पेयजल समस्या दूर होने की उम्मीद है।