बस्सीPublished: Jul 30, 2023 05:50:20 pm
Kamlesh Sharma
Weather Forecast : राजस्थान में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अनुसार 2 अगस्त से एक नया परिसंचरण तंत्र बनेगा।
Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अनुसार 2 अगस्त से एक नया परिसंचरण तंत्र बनेगा। इससे उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में शाम करीब 5 बजे मौसम बदला और बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में बारिश हुई है। बता दें कि जयपुर में शनिवार को लगभग 10 घंटे में 183 मिमी बारिश दर्ज की थी। मौसम विभाग ने रविवार शाम 5 बजे से अगले तीन घंटे के बारिश का अलर्ट जारी किया है।