scriptमौसम: ओलों के साथ तेज बारिश,खेत हुए जलमग्न | Weather: heavy rain with hail, fields submerged | Patrika News
बस्सी

मौसम: ओलों के साथ तेज बारिश,खेत हुए जलमग्न

गर्मी से मिली राहत, किसान खुश

बस्सीJun 01, 2020 / 11:17 pm

Surendra

मौसम: ओलों के साथ तेज बारिश,खेत हुए जलमग्न

मौसम: ओलों के साथ तेज बारिश,खेत हुए जलमग्न

शाहपुरा. कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में सोमवार शाम को मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश होने से किसान भी खुश नजर आए। किसानों ने बताया कि बारिश होने से खेतों में पशुओं के हरे चारे के लिए बुवाई की जाएगी। वहीं शाम को तेज हवा के साथ बारिश होने के साथ कस्बे की बिजली लाइनों में बार-बार फॉल्ट आने से बिजली गुल रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ओलों के साथ बारिश

मनोहरपुर. कस्बे में सोमवार को दोपहर में चने के समान ओलों के साथ बारिश हुई। करीब 20 मिनट के लगभग हुई झमाझम से लोगों को नोतपा की गर्मी के सितम से राहत मिली। वही नालियों की समय से सफाई नही होने से कचरा फैलने से पंचायत प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। कई स्थानों पर कीचड़ एकत्र होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।
तेज मूसलाधार बारिश, खेत लबालब

चंदवाजी/गठवाड़ी. चंदवाजी कस्बे सहित क्षेत्र में तेज बारिश से पीलवा, अरनिया, भुरानपुरा जाटान में कहीं खेत जलमग्न हो गए। बारिश से कई रास्तों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हुई। पीलवा क्षेत्र में कई खेतों की मेड़ टूट गई। यहां से गुजर रही ताला नदी में भी पानी आया। गठवाड़ी सहित भोजपुरा, जयचंदपुरा, बोबाड़ी, ताला, धौला, बहलोड़ में भी बारिश हुई।

Hindi News / Bassi / मौसम: ओलों के साथ तेज बारिश,खेत हुए जलमग्न

ट्रेंडिंग वीडियो