scriptweather: गणतंत्र दिवस पर कोल्ड वेव के आगोश में रह सकता है राजस्थान | weather: Rajasthan will be in the lap of cold wave on Republic Day | Patrika News

weather: गणतंत्र दिवस पर कोल्ड वेव के आगोश में रह सकता है राजस्थान

locationबस्सीPublished: Jan 25, 2022 06:27:41 pm

राजस्थान में अगले तीन चार दिन तक और बना रह सकता है शीत लहर (cold wave) का असर, केन्द्रीय मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन

weather: गणतंत्र दिवस पर कोल्ड वेव के आगोश में रह सकता है  राजस्थान

weather: गणतंत्र दिवस पर कोल्ड वेव के आगोश में रह सकता है राजस्थान

जयपुर। केन्द्रीय मौसम विभाग (IMD) के अऩुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राजस्थान (Rajastan)में कोल्ड वेव (cold wave) व कोल्ड डे कंडिशन (cold day) के साथ ही कई जगह पर कोहरा (fog in Rajasthan) भी छाया रहेगा। केन्द्रीय मौसम विभाग (IMD) ने बुलेटिन (Weather Update) जारी कर चेताया है कि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन तक कोल्ड डे कंडिशन्स बनी रह सकती हैं। उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन गहरा कोहरा भी छाया रह सकता है, वहीं पूरे राजस्थान में अगले तीन- चार दिन तक कोल्ड वेव से सीवियर कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले चार दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए भी मौसम विभाग ने चेताया है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में दक्षिणी राजस्थान के कई इलाकों में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री तक कम रहा है। वहीं राजधानी जयपुर (Jaipur weather) में पिछले चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है। वहीं जयपुर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य न्यूनतम तापमान से 0.3 डिग्री कम है। पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में गहरा कोहरा भी छाया रहा।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार 26 -27 जनवरी गणतंत्र दिवस को झुंझुनूं, सीकर, चुरू जिलों में कहीं- कहीं अति शीत लहर की स्थिति बन सकती है।


वहीं सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, नागौर, जालोर जिले में कहीं कहीं शीत लहर की स्थिति बनने की आशंका है।
झुंझुनूं, अलवर, सीकर, गंगानगर, हनुमान गढ़ जिले में कहीं कहीं गहन कोहरे की आशंका है। इसके लिए विभाग ने ओरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है।


क्या है कोल्ड डे (cold day conditions)
आईएमडी के अनुसार “कोल्ड डे” का अर्थ वो दिन है जब लगातार दो दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से कम से कम 4.5 डिग्री कम हो। वहीं यदि अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री से ज्यादा गोता लगाता है तो उसे सीवियर कोल्ड डे कहा जाता है।
क्या है कोल्ड वेव (cold wave conditions)

मैदानी क्षेत्रों में यदि न्यूनतम तापमान चार डिग्री से ज्यादा गोता लगाता है तो आईएमडी कोल्ड वेव घोषित करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो