बस्सी

तीन घरों में घुस गया यमदूत, उठ भागे लोग

jaipur news पंडितपुरा पंचायत के ग्राम रामपुरा में शुक्रवार देर रात एक ट्रेलर चार फीट ऊंचे चबूतरे को तोड़ता हुआ मकान में जा घुसा। हादसे में मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ मकान में सो रहा एक युवक घायल हो गया।

बस्सीSep 29, 2019 / 12:09 am

vinod sharma

तीन घरों में घुस गया यमदूत, उठ भागे लोग

पावटा/प्रागपुरा (जयपुर). पंडितपुरा पंचायत के ग्राम रामपुरा में शुक्रवार देररात एक ट्रेलर चार फीट ऊंचे चबूतरे को तोड़ता हुआ मकान में जा घुसा। हादसे में मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ मकान में सो रहा एक युवक घायल हो गया। शनिवार सुबह ओवरलोड व घटना के विरोध में पावटा नारहेडा एमडीआर रोड पर सामाजिक कार्यकर्ता नित्येन्द्र मानव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया। बाद में पावटा तहसीलदार अभिषेक सिंह, प्रागपुरा थाना प्रभारी नेमीचन्द व यातायात निरीक्षक रामकुवार के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।
तीन मकान क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर क्रशर पर रोड़ी लेने के लिए पावटा की तरफ से जा रहा था। तेज गति के कारण बेकाबू ट्रेलर चबूतरे तो तोड़ता हुआ रामेश्वर रामकरण बनवारी रामकुंवार पुत्र मूलचंद गुर्जर, नांछि देवी व छीतरमल सैन के तीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना में कमरे में सो रहा महेश गुर्जर मलबे में दबने से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने धरना दिया
मार्ग पर ओवरलोड की रेलमपेल के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना दिया। मानव ने जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव सहित पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों को घटना से अवगत करवाते हुए कार्यवाही की मांग की। ग्रामवासी बहादुर मल गुर्जर, कैलाश चन्द पटेल ,रामावातार डीलर चेतन शर्मा रामकरण सिंह सुभाषचन्द्र ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के गुजरने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है।
परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
धरने की सूचना पर धरनास्थल पर पावटा तहसीलदार अभिषेक सिंह शेखावत व थानाधिकारी नेमीचंद परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली। मानव ने समस्त आबादी वाले क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों व विकट घुमाओं पर ब्रेकर बनवाने क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को सहायता राशि दिलवाने, घायल महेश का निशुल्क इलाज करवाने तथा टसकोला से पावटा के मध्य परिवहन विभाग की चौकी खुलवाने एवं जब तक परिवहन विभाग गाड़ी मय निरीक्षक के खड़ी कए जाने की मांग की।
ओवरलोड व खनन पर रोक के आदेश
मानव ने बताया कि एनजीटी ने ओवरलोड व खनन पर रोक के आदेश दिए हैं, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण अमल नहीं हो रहा। जिस पर तहसीलदार अभिषेक सिंह ने 15 दिन के अंदर मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.