बैग और यूरो रेक्टम (प्राइवेट पार्ट) में छिपा रखे थे....
विभाग का कहना है कि तस्कर के बैग से कुल 40,000 डॉलर और उसके रेक्टम से डॉक्टरों की टीम ने 9800 यूरो निकाले हैं, जिनकी रुपए में वैल्यू करीब 38 लाख रुपए है। तस्कर को जेल भेज दिया गया है। दरअसल सोने के साथ-साथ अब विदेशी मुद्रा की भी तस्करी जोरों पर है, यह हवाला रैकेट का काम है। विभाग की टीम एयरपोर्ट पर नजर बनाए हुए है।
विभाग का कहना है कि तस्कर के बैग से कुल 40,000 डॉलर और उसके रेक्टम से डॉक्टरों की टीम ने 9800 यूरो निकाले हैं, जिनकी रुपए में वैल्यू करीब 38 लाख रुपए है। तस्कर को जेल भेज दिया गया है। दरअसल सोने के साथ-साथ अब विदेशी मुद्रा की भी तस्करी जोरों पर है, यह हवाला रैकेट का काम है। विभाग की टीम एयरपोर्ट पर नजर बनाए हुए है।

19 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने युगांडा से आई एक महिला पर शक होने पर बैग की तलाश ली। हालांकि उसके सामान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की एयरपार्ट विंग के अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लिया। उसे एसएमएस अस्पताल में एक टीम के साथ जांच के लिए भेजा, जहां डॉक्टर्स ने महिला के प्राइवेट पार्ट से 60 कैप्सूल बरामद किए हैं, जिनमें करीब 10 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है।