बस्तर

गांव की बेटी को corruption के खिलाफ कदम उठाना पड़ा महंगा, जानें क्या मिला इनाम…

शौचालय निर्माण में स्तरहीन सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप, युवती को भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाना बना जान का खतरा।

बस्तरDec 26, 2017 / 10:24 pm

ajay shrivastav

गांव की बेटी ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की तो सरपंच से मिली ये धमकी

गांव की बेटी ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की तो सरपंच से मिली ये धमकी, पढ़ें खबर
जगदलपुर . गांव की बेटी ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया तो सरपंच ने ही उसे धमकी दे दिया है। अब वह कलक्टर से लेकर एसपी तक मामले की जांच और सुरक्षा से मदद की गुहार लगा रही है। यह मामला लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम कोटियागुड़ा का है। जहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन स्तरहीन घटिया सामग्री का उपयोग भी बदस्तूर जारी है। जिसकी शिकायत करने का हौसला गांव में रहने वाली ललीता मण्डावी अब उसकी जान की आफत बन चुका है। ललीता ने 23 नवंबर को कलक्टर जनदर्शन शिकायत पत्र सौंपते हुए सरपंच पर शौचालय निर्माण कार्य स्तरहीन सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें
एक्शन में एसपी : शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच भंग, 11 एसआई भी इधर से उधर, पढ़ें खबर

सरपंच ने युवती को दी थी धमकी
उक्त शिकायत पर कलक्टर धनंजय देवांगन ने जिला पंचायत सीईओ रीतेश अग्रवाल को मामले की जांच करने के निर्देश दिया था। इस बात से बौखलाए कोटियागुड़ा गांव के सरपंच ने ललीता मण्डावी को देखलेने की धमकी दी है। जिसके बाद वह अपनी जान की सलामती के लिए एसपी आरिफ शेख से निवेदन करने पहुंची थी। जहां से उसे संबंधित लोहण्डीगुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें
लैम्पस Manager ने बिना कर्ज लिए ही किसान को थमा दिया 2.50 लाख रु. का Notice, फिर जो हुआ…

अन्य निर्माण कार्य भी अधूरा
ललीता के शिकायत पत्र में शौचालय निर्माण के अलावा अन्य निर्माण कार्यों में भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। जिनके अधूरा निर्माण के चलते यह ग्रामीणों के लिए उपयोगी नहीं है। इन सभी कार्यो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.