scriptबस्तर में दिखा युवा महोत्सव का जलवा, 14 कॉलेजों के 250 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा | Patrika News

बस्तर में दिखा युवा महोत्सव का जलवा, 14 कॉलेजों के 250 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

locationबस्तरPublished: Nov 21, 2017 05:10:45 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

छात्र-छात्राओं ने नृत्य व कई विधाओं में दिखाई प्रतिभा, प्रतिभागियों ने बेबाकी से अपनी राय रखी, कला का प्रदर्शन कर होंगे पुरस्कृत।

14 कॉलेजों के 250 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

14 कॉलेजों के 250 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

युवा महोत्सव : 14 कॉलेजों के विद्यार्थियों में दिखी उमंग, बस्तरिया गीत में जमकर थिरके

जगदलपुर . राज्य युवा आयोग और बस्तर विवि की ओर से सोमवार को क्राइस्ट कॉलेज में आयोजित संभागीय युवा महोत्सव में बस्तर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर के14 कॉलेज के 250 प्रतिभागियों ने कला के रंग बिखेरे। महोत्सव में दंतेश्वरी महिला कॉलेज की छात्राओं ने मै आए बस्तर जिला चो आदिवासी पिला में नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया।
प्रतिभागियों ने बेबाकी से अपनी राय रखी
शासकीय गुण्डाधुर कॉलेज कोण्डागांव के विद्यार्थियों ने साय रे ले रेला गाने पर नृत्य कर महोत्सव की शुरूआत की। शासकीय महेन्द्र कर्मा कन्या महाविद्यालय दंतेवाड़ा व शासकीय महाविद्यालय बकावंड के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से समाज की बुराईयों को सभी के सामने रखा। वाद विवाद प्रतियोगिता में विदेशी भाषा व विदेशी संस्कृति के प्रभाव से युवा वर्ग भ्रमित हो रहा है विषय पर अरुणिमा, तेजस्विना जैन आदि प्रतिभागियों ने बेबाकी से अपनी राय रखी।
चयनित प्रतिभागी दोबारा कला का प्रदर्शन कर होंगे पुरस्कृत
महोत्सव में रंगोली के अलावा लोकगीत, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, एकल शास्त्रीय गायन, एकल वादन, हारमोनियम, गिटार, शास्त्रीय नृत्य में विद्यार्थियों ने हुनर दिखाया। चयनित प्रतिभागी 22 नवंबर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में दोबारा कला का प्रदर्शन करेंगे और प्रतिभागियों को पुरस्कृ त किया जाएगा। इस दौरान क्राइस्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जॉर्ज जोसफ, कुलसचिव डॉ. एसके सिंह, युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा, सांस्कृ तिक समन्वयक डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा मौजूद रहे।
इन प्रतियोगिता के विजेता रहे
नाटक
प्रथम – बस्तर विवि
द्वितीय- महेन्द्र कर्मा कन्या कॉलेज दंतेवाड़ा
तृतीय – गुण्डाधुर कोण्डागांव

तात्कालिक भाषण
प्रथम – क्षितिजा लक्कड़ बकावण्ड
द्वितीय – राकेश साह सूर्या कॉलेज
तृतीय – शेख आदिल क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर
वाद-विवाद
प्रथम – शामहा बकावण्ड
द्वितीय – पीजी कॉलेज जगदलपुर
तृतीय – शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर

सामूहिक नृत्य
प्रथम – पीजी कॉलेज कांकेर
द्वितीय – शा दण्डकारण्य केशकाल
तृतीय – दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर

एकल नृत्य
प्रथम – सुभाष बस्तर विवि
द्वितीय – महेन्द्र कर्मा कन्या कॉलेज दंतेवाड़ा
सामूहिक गायन
प्रथम – स्वामी आत्मानंद कालेज, नारायणपुर
द्वितीय-सूर्या कॉलेज जगदलपुर
तृतीय- दण्डकारण्य कालेज केशकाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो