scriptजज ने घर-घर जाकर दी कानून की जानकारी, निकाली जागरूकता रैली | Judge visited the house and informed the law expired awareness rally | Patrika News
बस्तर

जज ने घर-घर जाकर दी कानून की जानकारी, निकाली जागरूकता रैली

10 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान ‘कनेक्टिंग टू सर्व के तहत निकाली जागरूकता रैली, छात्रों को बताए अधिकार।

बस्तरNov 12, 2017 / 08:38 pm

ajay shrivastav

कानून की जानकारी, निकाली जागरूकता रैली

कानून की जानकारी, निकाली जागरूकता रैली

जगदलपुर . मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अच्छे लाल काछी शनिवार को कोर्ट रूम से अलग जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर लोहांडीगुड़ा तहसील में नजर आए। वे यहां किसी मामले का फैसला सुनाने नहीं बल्कि ग्रामीणों को विधिक सेवा के प्रति जागरूक करने आए थे। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को विधिक सेवा की जानकारी दी। जज को इस भूमिका में देख पहले तो ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ फिर उनके द्वारा दी गई विधिक जानकारी के बाद उत्साहित नजर आए। 11 नवम्बर से 10 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान ‘कनेक्टिंग टू सर्वÓ के तहत जिला एवं तहसील स्तर पर विधिक योजनाओं के सबंध में जिला न्यायधीश के रामकुमार तिवारी के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा शनिवार के लोहांडीगुड़ा तहसील में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अच्छे लाल काछी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ें
देश-विदेश में ख्यातिनाम हस्तियां पहुंचेंगे दंतेवाड़ा, अपने अनुभवों व विचारों को करेंगे साझा


रैली चौक-चौराहों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची
इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र व छात्राएं शामिल हुए। रैली शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से गलियों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। इसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय व थाने के सामने से होते हुए वापस हायर सेकेंडरी स्कूल में खत्म हुई। इस दौरान जिला अभियोजन अधिकारी एबी गुरू, प्राचार्य भागीरथी बघेल समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी समेत अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें
मोदी के सपने की नपा उड़ा रही धज्जिया, 35 हजार की आबादी है लेकिन एक सुलभ तक नहीं


छात्रों को बताए अधिकार
रैली के बाद जज व विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय हाईस्कूल धाराऊर व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परियागुड़ा पहुंचे। यहां साक्षरता शिविर के तहत छात्र-छात्राओं को जज ने कल्याणकारी योजनाओं सहित विधिक सेवा प्राधिकरण, पॉक्सो, बाल श्रम के बारे में जानकारी देते हुए नि:शुल्क कानूनी कानूनी सहायता, मूल अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। जिला अभियोजन अधिकारी एबी गुरू ने पॉक्सो व बालकों के संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें
ऑपरेशन प्रहार-2 जैसा जोश दिखा बीजापुर के जवानों में, 3 नक्सली को किया ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो