
जगदलपुर / मारडूम . पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने गुरुवार को बस्तर के छह दिवसीय दौरे के दूसरे दिन चित्रकोट के मारडूम का दौरा किया। यहां छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि मोदी व रमन सरकार ने पिछले चुनाव में जो घोषणापत्र दिया था वह झूठ को पुलिंदा है। बस्तर में स्थिति बदतर होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस जनता का भला नहीं कर सकते हैं।
सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं
सरकार की योजना बस्तर वासियों को धोखा दे रही है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। बीस लाख युवा बेरोजगार हैं, सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जोगी ने कहा कि विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य वे करेंगे। उन्होंने कहा कि रमन और मोदी लबरा नंबर वन हैं। जोगी ने रमन और मोदी की जमकर खिंचाई की।
किसानों की जमीन भी वापस नहीं किए
सभा में लोकसभा प्रभारी कोंडल राव, कमलेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, बोमड़ा राम, बलीराम कश्यप, अमित पांडे, वेंकट राव, आदि उपस्थित थे। जोगी ने कहा टाटा का प्लांट तो लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में लगा नहीं, किसानों की जमीन भी वापस नहीं किए। किसान प्लांट के लिए प्रस्तावित जमीन पर ही खेती शुरू कर दें।
आंबा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में अजीत जोगी से सर्किट हाउस में मिले। जोगी ने उनकी मांगों को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि वे उनके पक्ष में मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। अध्यक्ष प्रेमबती नाग ने कहा कि जोगी जो घोषणापत्र बांट रहे हैं वे उसमें अपनी बात सार्वजनिक करंे। ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।
Published on:
06 Apr 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबस्तर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
