7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नेता ने पीएम और सीएम के घोषणाओं को बताया खोखला, सरकार की योजनाएं बस्तर को दे रही धोखा

पीएम व सीएम के घोषणा पत्र को जोगी ने बताया झूठ का पुलिंदा, बस्तर दौरे के दूसरे दिन मारडूम पहुंचे छजकां प्रमुख

2 min read
Google source verification
 पीएम और सीएम के घोषणाओं को बताया खोखला

जगदलपुर / मारडूम . पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने गुरुवार को बस्तर के छह दिवसीय दौरे के दूसरे दिन चित्रकोट के मारडूम का दौरा किया। यहां छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि मोदी व रमन सरकार ने पिछले चुनाव में जो घोषणापत्र दिया था वह झूठ को पुलिंदा है। बस्तर में स्थिति बदतर होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस जनता का भला नहीं कर सकते हैं।

सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं
सरकार की योजना बस्तर वासियों को धोखा दे रही है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। बीस लाख युवा बेरोजगार हैं, सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जोगी ने कहा कि विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य वे करेंगे। उन्होंने कहा कि रमन और मोदी लबरा नंबर वन हैं। जोगी ने रमन और मोदी की जमकर खिंचाई की।

Read More : Ajab Gajab : 100 किमी दूर से जनता ने सिर पर उल्टी कुर्सी रख सुना जोगी का भाषण

किसानों की जमीन भी वापस नहीं किए
सभा में लोकसभा प्रभारी कोंडल राव, कमलेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, बोमड़ा राम, बलीराम कश्यप, अमित पांडे, वेंकट राव, आदि उपस्थित थे। जोगी ने कहा टाटा का प्लांट तो लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में लगा नहीं, किसानों की जमीन भी वापस नहीं किए। किसान प्लांट के लिए प्रस्तावित जमीन पर ही खेती शुरू कर दें।

Read More : Naxal Breaking : नक्सलियों ने ग्रामीणों पर ढाया कहर, इस पार्टी को समर्थन नहीं देने का दिया अल्टीमेटम

आंबा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में अजीत जोगी से सर्किट हाउस में मिले। जोगी ने उनकी मांगों को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि वे उनके पक्ष में मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। अध्यक्ष प्रेमबती नाग ने कहा कि जोगी जो घोषणापत्र बांट रहे हैं वे उसमें अपनी बात सार्वजनिक करंे। ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।