scriptहथियार लहराते हुए वीडियो बनवाने वाली यूपी पुलिस की टीम पर हुई बड़ी कार्रवाई, वीडियो जमकर हो रहा वायरल | Action against UP Police Team who Showing Weapons in Video Viral | Patrika News

हथियार लहराते हुए वीडियो बनवाने वाली यूपी पुलिस की टीम पर हुई बड़ी कार्रवाई, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

locationबस्तीPublished: Jul 27, 2019 08:04:07 pm

दरोगा जी को महंगा पड़ा फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते वीडियो बनवाना।

Police Team Video Viral

वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई

बस्ती . सिंघम बनने का सपना पाले बस्ती के क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह को फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए स्लोमोशन वीडियो बनवाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार विभाग ने इसका संज्ञान लिया और न सिर्फ उनको बल्कि उनके साथ दिख रही पूरी स्वाट टीम को हटा दिया गया। विक्रम सिंह फिल्मी पुलिस से काफी प्रभावित हैं जो उनके इस वीडियो में साफ दिखता है। पर फिल्मी पुलिस बनना उनकी असली नौकरी में भारी पड़ गया।
इसे भी पढ़ें

यूपी पुलिस के दरोगा को चढ़ा हीरोगिरी का खुमार, बंदूकें लहराते हुए वीडियो वायरल

वीडियो का संज्ञान पुलिस ने एक दिन बाद लिया। हाथों में पिस्टल और एके 47 जैसे हथियार लेकर पंजाबी गाने पर फिल्मी स्टाइल में स्लो मोशन वीडियो बनवाकर उसे वायरल किया गया था। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और इस पर सवाल उठने लगे। जब यह पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो आखिरकार कार्रवाई की गयी। स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह सहित उनकी टीम को कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है। बस्ती एसपी ने बताया कि वीडियो बीती देर रात संज्ञान में आया। इसकी जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दिया गया है। स्वाट टीम को पुलिस लाइन से संबंध कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस वीडियो की जांच के बाद ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
https://twitter.com/hashtag/BastiPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बताते चलें कि बस्ती जिले की क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी विक्रम सिंह और उनके टीम के दूसरे सदस्यों का एक वीडियो पिछले दिन से खूब वायरल हुआ। इसमें सभी पुलिस वाले फिल्मी स्टाइल में कैजुअल कपड़े पहने हाथों में असलहा लिये हुए स्लो मोशन में जाते दिख रहे हैं। हालांकि यह वीडियो जिस फेसबुक आईडी से शेयर किया गया उसे रात में ही हटा लिया गया, लेकिन तब तक तो यह खूब वायरल हो गया।
By Satish Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो