scriptलोकसभा चुनाव से पहले ताकत दिखाने पहुंचे यह दिग्गज नेता, पहली ही रैली में खाली रह गई कुर्सियां | Babu singh Kushwaha rally flop in Up basti | Patrika News

लोकसभा चुनाव से पहले ताकत दिखाने पहुंचे यह दिग्गज नेता, पहली ही रैली में खाली रह गई कुर्सियां

locationबस्तीPublished: Feb 04, 2019 08:43:52 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

जनसभा में आधे से अधिक कुर्सियां भी नही भर पाई

babu singh kushwaha rally

babu singh kushwaha rally

बस्ती. लोकसभा चुनाव का रंग अब धीरे-धीरे सियासी दलों पर चढ़ने लगा है। यूपी के बस्ती जिले में बसपा सरकार में पूर्व मंत्री और जन अधिकार मंच पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा चुनावी आगाज करने बस्ती पहुंचे। लेकिन इस दौरान जनसभा में आधे से अधिक कुर्सियां भी नही भर पाई। भीड़ न जुटने से यूं तो बाबू सिंह कुशवाहा की रैली फ्लाप साबित हुई लेकिन वो इसे मानने से इनकार कर गए और बसपा पर जमकर निशाना साधा है।
अपनी पुरानी पार्टी की मुखिया मायावती पर हमला करते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं सकता क्योंकि बसपा का नैतिक पतन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले बसपा का नारा था जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी हिस्सेदारी लेकिन अब उनका नारा बदल गया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अब बसपा का नारा हो गया है, जितनी जिसकी थैली भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। साथ ही उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को बरगला रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज देश में बेरोजगारी चरम पर है। दरअसल, बाबू सिंह कुशवाहा जन अधिकार मंच पार्टी बनाकर जनता से वोट मांग रहे हैं। वह बस्ती मे पहली रैली के बाद लगातार 10 से अधिक रैली करेंगे।
BY-Satish Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो