अपने 10 साल के बेटे के साथ नदी की सफाई करने उतरा यह जिलाधिकारी, जमकर हो रही तारीफ
डीएम ने बस्ती में किया ऐसा काम, कि सब कह रहे डीएम हो तो ऐसा

बस्ती. योगी सरकार के डीएम राजशेखर ने उम्दा काम करके जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है, अपने 10 साल के बेटे को लेकर डीएम राजशेखर ने पौराणिक नदी मनोरमा की सफाई की। डीएम ने नदी के अंदर फैले जलकुंभी और गंदगी को खुद तो साफ किया ही बल्कि उनके बेटे ने भी अपने पिता के साथ इस सामाजिक कार्य में हाथ बंटाया। जिसे देखकर हर किसी की जुबान पर बस्ती यही शब्द थे डीएम हो तो ऐसा।
यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश की 10 से अधिक विलुप्त हो रही नदियो के जीर्णोध्दार के लिये सरकार ने पहल शुरु की है जिसमे करोडो रुपये खर्च कर नदी के सफाई का अभियान चलाया जा रहा, बस्ती की पौराणिक नदी मनोरमा अपने अस्तित्व को लेकर संकट में थी मगर योगी सरकार उनके लिये भागीरथ बन कर आई, अब मनोरमा नदी के दिन बहुर रहे क्यो कि डीएम और विधायक खुद नदी की सफाई करने को लिये कमर कस चुके हैं। वे नदी की सफाई करने के लिये फावड़ा उठाकर कचरे को साफ कर रहे हैं, दरअसल मनोरमा नदी का इतिहास भगवान राम से जुडा हुआ है और बस्ती के मखौडा मंदिर से सटकर बहने वाली इस नदी का जल राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यग्य के दौरान उपयोग किया था और तभी से मनोरमा नदी पौराणिकता के महत्व को लेकर कलकल बहने लगी, मगर समय के साथ मनोरमा सिकुडते चली गई और हालात ऐसे हो गये कि मनोरमा का जल सूख गया, अपने अस्तित्व को लेकर मनोरमा नदी उस दौर से गुजरने लगी जिसकी उसे कभी उम्मीद नही थी, मगर स्थानीय बीजेपी विधायक अजय सिंह सीएम से नदी की सफाई के लिये बजट मांगा तो योगी सरकार ने 100 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया, विधायक अजय खुद भी लगातार मनोरमा की सफाई करते रहते हैं, और अब उनके इस मुहिम मे जिला कलेक्टर राजशेखर शामिल हो गये हैं, आज हरैया छेत्र मे बहने वाली मनोरमा नदी को उसके अच्छे दिन लौटाने के लिये नदी के अंदर फैले कचरे को साफ किया, और उनके साथ सीडीओ सहित ईलाके के लोग भी बढचढकर हिस्सा लेते नजर आये।
BY-Satish Srivastava
अब पाइए अपने शहर ( Basti News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज