scriptbasti news, amarmani tripathi news | Amar mani tripathi: कोर्ट का आदेश, पुलिस अभिरक्षा में एक नवंबर को अमरमणि को पेश करें | Patrika News

Amar mani tripathi: कोर्ट का आदेश, पुलिस अभिरक्षा में एक नवंबर को अमरमणि को पेश करें

locationबस्तीPublished: Oct 17, 2023 09:38:21 am

Submitted by:

anoop shukla

कोर्ट ने आदेश में कहा है कि पूर्व तिथि में भी अमरमणि को न्यायालय में उपस्थित किए जाने का आदेश पारित किया गया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ,जिला कारागार गोरखपुर से प्राप्त आख्या से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश शासन कारागार प्रशासन द्वारा अमरमणि को 25 अगस्त को कारागार से रिहा कर दिया गया है।

basti news
Amar mani tripathi: कोर्ट का आदेश, पुलिस अभिरक्षा में एक नवंबर को कोर्ट में अमरमणि को पेश करें
Basti : MP - MLA कोर्ट ने अपहरण मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को पुलिस की कार्यशैली पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए 22 साल पुराने केस में कोर्ट ने SP बस्ती को पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित करने का निर्देश दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.