ये प्यार न होगा कम....कानूनी तौर पर एक दूसरे के हुये अनिकेत और सबा
बस्तीPublished: Oct 10, 2023 09:01:21 pm
बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गांव निवासी अनिकेत व पड़ोसी गांव बेलभरिया की रहने वाली सबा खातून अब कानूनी तौर पर पति पत्नी हो गए हैं। मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में शबा अपने पति अनिकेत त्रिपाठी के साथ जाने को राजी हो गई।


ये प्यार न होगा कम....कानूनी तौर पर एक दूसरे के हुये अनिकेत और सबा
Basti : जिले में बीते कुछ दिनों से एक लव स्टोरी काफी चर्चित थी, मामला दो समुदायों का होने से यह काफी संवेदनशील मामला भी था। लेकिन बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गांव निवासी अनिकेत व पड़ोसी गांव बेलभरिया की रहने वाली सबा खातून अब कानूनी तौर पर पति पत्नी हो गए हैं। मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में शबा अपने पति अनिकेत त्रिपाठी के साथ जाने को राजी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे महिला थाने से विदा कर दिया।