scriptbasti news, police arrest 4 cheaters | गहनों की सफाई करते, करते गहने ही कर देते थे साफ ,,,, जानिए कैसे देते थे ठगी को अंजाम | Patrika News

गहनों की सफाई करते, करते गहने ही कर देते थे साफ ,,,, जानिए कैसे देते थे ठगी को अंजाम

locationबस्तीPublished: Oct 18, 2023 09:35:41 am

Submitted by:

anoop shukla

गिरोह के सदस्य वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे और वहां के बंधुआ गांव में भी परिवार को निशाना बनाया. बर्तन की सफाई अभूसनीऔर सोने चांदी के जेवरात की सफाई के नाम पर पहले लोगों से जेवरात और बर्तन मांगते और फिर मौका देख सोने के आभूषणों को बदल दिया करते

gorakhpur news
गहनों की सफाई करते, करते गहने ही कर देते थे साफ ,,,, जानिए कैसे देते थे ठगी को अंजाम
Basti : जिले में ठगों का एक ऐसा गिरोह मौजूद है जो सोने, चांदी के गहनों को साफ कराने के बहाने लेकर मौका पड़ते ही उसको नकली गहनों से बदल देते हैं। काफी दिनों से ये पुलिस की आंखो मे धूल झोंक रहे थे। लगातर बस्ती पुलिस की टीम इस गिरोह को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.