SP बस्ती ने कुछ इस अंदाज में दिया दीवाली गिफ्ट, लोग बोले पुलिस जिंदाबाद
बस्तीPublished: Nov 10, 2023 11:38:38 am
एसपी ने बताया कि मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में जनार्दन प्रजापति, सतेंद्र सिंह, हिंदे आजाद, संतोष कुमार यादव, दीपक कुमार, विक्रम सिंह, विजय प्रताप यादव, प्रतिभा यादव के अथक प्रयास से मोबाइल बरामद हुआ है, पुलिस टीम को 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है।


SP बस्ती ने कुछ इस अंदाज में दिया दीवाली गिफ्ट, लोग बोले पुलिस जिंदाबाद
बस्ती। जिला पुलिस ने दीपोत्सव के त्योहार पर कुछ इस अंदाज में लोगों को दीपावली का गिफ्ट दिया।
112 लोगों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा, ऐसा इसलिए क्यों कि उनके गुम हुए मोबाइल फोन को एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने लौटाया। लोगों को मोबाइल सौंपते हुए एसपी ने उन्हें हैप्पी दीपावली बोलकर शुभकामनाएं भी दीं।