बस्ती में फिर टूटे चार दुकानों के ताले .......लाखों की नगदी, सामान चोरी
बस्तीPublished: Sep 22, 2023 10:44:10 pm
एक ही दिन चार दुकानों में हुई चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई।कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर चमनगंज चौराहे पर मठिया गांव निवासी अतुल श्रीवास्तव की इलेक्ट्रानिक, मतपुरैया निवासी प्रवीण कुमार की सहज जन सेवा केंद्र, गोसैसीपुर निवासी तस्लीम खान, फूलपुर ऊंचवा निवासी बलवंत कुमार की मेडिकल स्टोर की चमनगंज चौराहे पर दुकान है।


बस्ती में फिर टूटे चार दुकानों के ताले .......लाखों की नगदी, सामान चोरी
Basti news : जिले में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है, इस बार चोरों के निशाने पर कलवारी थानाक्षेत्र था, यहां
चमनगंज चौराहे पर स्थित चार दुकानों का ताला तोड़कर चोर एक लाख रूपए से अधिक की नगदी, मोबाइल और सामान चुरा ले गए। दुकानों का ताला टूटा देखकर शुक्रवार को दिन में लोगों ने दुकान मालिकों को इसकी सूचना दी। सूचना बाद दुकानों के मालिक पहुंचे और पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया।