scriptbasti news,truck hit bus on NH | Accident in basti : सवारी के चक्कर में अचानक मारा ब्रेक, पीछे से आ रही प्याज लदी ट्रक ने मारी ठोकर | Patrika News

Accident in basti : सवारी के चक्कर में अचानक मारा ब्रेक, पीछे से आ रही प्याज लदी ट्रक ने मारी ठोकर

locationबस्तीPublished: Sep 21, 2023 03:13:35 pm

Submitted by:

anoop shukla

बस चालक ने सवारी के लिए अचानक ब्रेक ले लिया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे प्याज लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बाएं सड़क किनारे स्थित दुर्गा मंदिर के चबूतरे व रेलिंग को तोड़ते हुए चली गई।

basti news
Accident in basti : सवारी के चक्कर में अचानक मारा ब्रेक, पीछे से आ रही प्याज लदी ट्रक ने मारी ठोकर
Basti news : गुरुवार की सुबह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह दुर्घटना हो गई।लखनऊ से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस के पीछे से प्याज लदे ट्रक ने ठोकर मार दी।इससे दोनों चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। बता दें की यह बस, गोरखपुर डिपो की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.