script42 पेट्रोल पम्पों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4.20 लाख का लगा जुर्माना | Big action on Petrol pump after investigation in Up basti | Patrika News

42 पेट्रोल पम्पों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4.20 लाख का लगा जुर्माना

locationबस्तीPublished: Jul 30, 2019 09:43:36 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

जांच में 42 पेट्रोल पम्प ऐसे मिले जहां पर मानक के अनुरूप उपभोक्ताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं नदारद मिली।

Action on petrol Pump

पेट्रोल पंप पर कार्रवाई

बस्ती. जिले में 42 पेट्रोल पम्पों के खिलाफ जिला पूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.20 लाख का जुर्माना लगाया है। डीएम के निर्देश पर डीएसओ रमन मिश्रा ने जिले भर में संचालित 93 पेट्रोल पम्पों की जांच की। जांच में 42 पेट्रोल पम्प ऐसे मिले जहां पर मानक के अनुरूप उपभोक्ताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं नदारद मिली।
पेट्रोल पम्पों पर शौचालय, पानी, हवा, रेडिएटर पानी, टेलिफोन, पीयूसी तक व्यवस्था भी नदारद मिली, इसके अलावा पेट्रोल कर्मियों का ड्रेस कोड तक निर्धारित नहीं मिला। बहुत से पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल भरने पर कार्रवाई की गई। डीएसओ का कहना है कि मानक के अनुरूप उपभोक्ताओं के लिए जो मूलभूत सुविधाएं निर्धारित की गई है, जांच में नदारद मिली, इसलिए 42 पेट्रोल पम्पों पर पहली बार 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद भी सुधार नहीं किया गया तो दूसरी बार 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा और तीसरी बार में एक लाख जुर्माना और 45 दिनों तक खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी।
BY- SATISH SRIVASATAVA

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो