scriptबीजेपी नेता हत्याकांड के बाद योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, हटाये गये डीएम और एसपी | Bjp leader Murder case Basti Dm and Sp transfer | Patrika News

बीजेपी नेता हत्याकांड के बाद योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, हटाये गये डीएम और एसपी

locationबस्तीPublished: Oct 12, 2019 11:50:40 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

बता दें कि बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या के बाद शहर में जमकर उपद्रव हुआ था।

yogi adityanath

योगी आदित्यनाथ

बस्ती. बीजेपी नेता आदित्य नारायण तिवारी की हत्या के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है । बस्ती के जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और एसपी पंकज को हटा दिया गया है। माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के पद पर भेजा गया है, जबकि पंकज कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इनकी जगह आशुतोष निरंजन को डीएम जबकि हेमराज मीणा को एसपी बनाया गया है। घटना के बाद से ही डीएम व एसपी को हटाने की अटकलें लग रही थी, बस्ती के बीजेपी सांसद सहित जिले के भाजपा नेताओं ने भी पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये थे ।
बता दें कि बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या के बाद शहर में जमकर उपद्रव हुआ था। शुक्रवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया था। कहा जा रहा है कि कानून मंत्री बृजेश पाठक की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है ।

BY- SATISH SRIVASTAVA

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो