MLC चुनाव में बढ़ी रही बीजेपी की मुश्किल, बस्ती मण्डल में बराबर की फाइट
उत्तर प्रदेश में चल रहे एमएलसी इस बार बस्ती मंडल में बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा, क्यों कि बस्ती जनपद की 5 सीट में से 4 पर सपा के विधायक चुने गए है और महज एक सीट पर बीजेपी के अजय सिंह हरैया विधानसभा सीट से विधायक बने है। 4 विधायक बीजेपी पर भारी पड़ सकते है।
बस्ती
Published: April 07, 2022 12:09:02 am
एमएलसी चुनाव पर बोले सांसद प्रदेश के एमएलसी चुनावों में वोटरों को लुभाने में कही बीजेपी पीछे न रह जाए तो आज बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी और राष्ट्रीय मंत्री ने आज पत्रकारों से बात करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाया और वोटरों को ये भरोसा दिलाया कि बीजेपी की सरकार में विकास के तमाम काम हो रहे इसलिए बीजेपी के उम्मीदवार को जिताना जनता के हित में होगा। सांसद हरीश ने एमएलसी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने वाले लगभग 6400 मतदाताओं से अपील किया कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हो रहे, गरीबों के लिए जनहित की योजनाएं चलाई जा रही है, अपराध मुक्त प्रदेश बन रहा, इसलिए बीजेपी के घोषित किए गए एमएलसी पद के उम्मीदवार और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को बस्ती मंडल का नेतृत्व देना विकास को और गति देगा जो आने वाले सालो में साफ तौर पर देखा जा सकेगा। सांसद ने कहा कि इससे पहले सपा के जिस नेता को जनता ने एमएलसी बनाया था उन्हे 6 साल में एक भी बार जनता के सुख दुख या विकाश के कार्यों में कभी देखा नहीं गया, बस्ती जनपद में एमएलसी ने अपनी निधि से कोई काम नही किया, इसलिए ऐसे नेता को वोट देना भी बेमानी होगी, गौरतलब है कि इस बार सपा ने एक बार फिर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी वर्तमान सपा एमएलसी संतोष यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, सपा सत्ता में नहीं है इसके बावजूद जनपद के 4 सपा विधायक जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दिए है, पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के तिलिस्म के आगे कही बीजेपी के नेता मात न खा जाए और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह बस्ती विधान परिषद का चुनाव भी न हार जाए, इसलिए बीजेपी सांसद ने एमएलसी की सीट अपने पाले में करने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ रहे है।

SP BJP Fight in MLC Election
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
