script

यूपी के इस इंजीनियर का कमीशन मांगते वीडियो वायरल

locationबस्तीPublished: Jul 27, 2019 11:17:25 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

भ्रष्ट अधिकारी का वीडियो एक ठेकदार ने बनाया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया

Up Engineer

Up Engineer

बस्ती. योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन यूपी के बस्ती में एक भ्रष्ट इंजीनियर का ठेकेदार से खुलेयाम कमीशन मांगते वीडियो वायरल हो रहा है। इंजीनियर ठेकेदारों से दो से तीन परसेंट कमीशन मांग रहा है। ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर आखिर कब कार्रवाई होगी। लेकिन बस्ती में एक इंजीनियर साहब को योगी सरकार का तनिक भी डर नहीं है और वह खुलेआम रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में जिले में तैनात कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के प्रोजेक्ट मैनेजर शशि प्रकाश वर्मा खुलेआम टेंडर और भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहा है। इस भ्रष्ट अधिकारी का वीडियो एक ठेकदार ने बनाया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया ताकि कमिश्नरखोर इंजीनियर की हकीकत सबको पता लग सके। वीडियो में किसी प्रोजेक्ट के टेंडर को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर कह रहे कि दो से तीन फीसदी कमीशन देना पड़ेगा क्योंकि इसमें कुछ हिस्सा ऊपर भी जाता है। इसके बाद जब आपका भुगतान होगा तो आपको 10 परसेंट कमीशन देना होगा। मतलब साफ है कि विभाग में किसी भी वर्क का अगर ठेकेदार इस भ्रष्ट इंजीनियर को कमीशन नहीं देता है। काम भी नहीं मिलेगा और जब कोई ठेकेदार अधिकारी को कमीशन देकर काम लेगा तो यह साफ है कि उस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता क्या होगी समझना मुश्किल नहीं है। बहरहाल घुसखोर इंजीनियर के इस वायरल वीडियो को लेकर जब हमने मंडल आयुक्त से बात की तो उनका कहना था कि प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब कर उससे बात की है तो उसने बताया कि वीडियो में कुछ लोग उनसे मिलने आये थे और किसी प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे, लेकिन जब कमीशन मांगने का मंडलायुक्त से सवाल किया गया तो बोले अभी आगे की जांच होने पर ही कुछ कहा जा सकता है। उनके इस जवाब से साफ है कि भ्रष्टाचार की जड़े कहा तक फैली है और भ्रष्टाचारियों को किनका संरक्षण प्राप्त है।
BY-Satish Srivastava

ट्रेंडिंग वीडियो