बस्ती

बाप ने बेटे को गेम खेलने की दी खौफनाक सजा, पैरों से कुचलकर मार डाला

यूपी के बस्ती जिले में बाप ने बेटे के गेम खेलने पर उसे बेरहमी से मार डाला, गांव वालों से कहा कि बेटे ने आत्महत्या कर ली।

बस्तीJul 18, 2018 / 10:45 am

रफतउद्दीन फरीद

हत्या मोबाइल गेम के लिये

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में जो घटना सामने आयी है वह उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुस्सा किसी को कितना जानवर बना सकता है। और तब इंसान खून के रिश्तों का खून करने तक में एक पल भी नहीं सोचता है। बस्ती जिले में एक बाप ने अपने 12 साल के बेटे को महज इसलिये मार डाला क्यों कि वह गेम खेल रहा था। बाप ने बेटे को गेम खेलने की खौफनाक सजा दी और पैरों से कुचलकर मार डाला। अपना गुनाह छिपाने के लिये उसने इसे खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की, पर ससुर की शिकायत के बाद आयी पुलिस ने छानबीन की तो पूरा मामला सामने आया। घटना के बारे में सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गयी।

बस्ती जिले के परसरामपुर थानाखेत्र के बगनवा गांव निवासी राकेश का 12 साल का बेटा राहुल स्कूल से घर आया और पास की ही एक दुकान पर गेम खेलने चला गया। पिता राकेश के बुलाने पर भी वह नहीं आया तो पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्साया बाप तनतनाते हुए दुकान पर पहुंचा और बेटे का कान पकड़कर उसे घर ले आया। घर पर बाप ने बेटे की जमकर पिटायी की। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने राहुल के सीने पर पैर रखकर बुरी तरह से दबा दिया। हत्य के बाद वह घबरा गय। और हत्या को सुसाइड का रूप देने के लिये बाप न बेटे की लाश को फंदे से लटका दिया।
 

उसने गांव के लोगों को यह बताया कि राहुल ने आत्महतया कर ली है। घटना के बाद मृतक राहुल के नाना को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद डीएम के आदेश पर बच्चे के शव को खोदकर कब्र से निकाला गया। पोस्टमार्टम में बात साफ हो गई कि राहुल ने सुसाइड नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को पूरा शक पिता राकेश पर हुआ तो उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।द आरोपी पिता ने बताया कि राहुल का मन पढ़ने-लिखने में नहीं लगता था और उसे मोबाइल पर गेम खेलने की आदत लग गयी थी1 बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मान रहा था। उस दिन उसे घर लाकर पिटायी कर दी जिसमें उसकी जान चली गयी।
By Satish Srivastava
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.