scriptआग लगने से जली किसानों की फसल, भूसा बनाने की मशीन भी जल गई | formers crops burnt in fire at basti hindi news | Patrika News

आग लगने से जली किसानों की फसल, भूसा बनाने की मशीन भी जल गई

locationबस्तीPublished: Apr 21, 2019 05:22:59 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

प्रशासन ने लेखपाल से नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है

up news

आग लगने से जली किसानों की फसल, भूसा बनाने की मशीन भी जल गई

बस्ती. हर्रैया थाना इलाके के बरगदवा गांव में आग लग जाने से तकरीबन 15 बीघे गेहूं के साथ ही भूसा बनाने की मशीन जलकर राख हो गई। किसानों ने आग पर काबू पाने की हर कोशिश किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन पहुंचने से पहले की आग ने किसानों की फसल को अपनी जद में ले लिया।
तहसील प्रशासन ने लेखपाल से नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है। ताकि शासन स्तर पर पीड़ित किसान की मदद की जा सके। बतादें कि हर्रैया थाना इलाके के बरगदवा गांव के रहने वाले किसान सत्यदेव के खेत में भूसा बनाने की मशीन लगी थी। मशीन से भूसा बनाने का काम किया जा रहा था। अचानक से मशीन से निकली चिंगारी से खेत में आग धधक उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने तकरीबन 15 बीघे गेहूं की खड़ी फसल को पकड़ लिया। इतना ही नहीं मशीन भी आग की जद में आ गई। फसल के साथ ही मशीन भी जल गई। इस घटना के बाद तीन किसानों की फसल जल गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो