scriptगैस सिलेंडर: क्षमता 14 किलो की, मिल रहा 19 किलो | Gas dealers use new technique for black marketing | Patrika News

गैस सिलेंडर: क्षमता 14 किलो की, मिल रहा 19 किलो

locationबस्तीPublished: Mar 23, 2018 08:19:46 pm

कालाबाजारी को लेकर सख्त रूख को देख एजेंसी संचालकों ने तलााश लिया नया रास्ता

lpg

घरेलू गैस की कालाबाजारी

बस्ती. प्रत्येक रसोई तक गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए एक तरफ सरकार जहां उज्ज्वला जैसी योजनाओं के माध्यम से नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करवा रही है, वहीं दूसरी तरफ गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे। कालाबाजारी को लेकर सख्त रूख को देख एजेंसी संचालकों ने नया रास्ता तलाश लिया है। गैस सिलेंडर से गैस निकाल वजन संतुलित रखने के लिए उसमें पानी भरे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब उपभोक्ताओं द्वारा हरैया क्षेत्र के शांति गैस सर्विस के 14 किलो की क्षमता वाले सिलेंडर की तौल कराई। तौल में सिलेंडर में गैस का वजन 19 किलो मिला। उपभोक्ताओं ने पड़ताल की तब सिलेंडर से गैस निकालकर उसमें पानी भरे जाने का खुलासा हुआ। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डीलर से की, लेकिन उनका सिलेंडर नहीं बदला गया और यह सिलसिला भी बदस्तुर जारी है। उपभोक्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी से भी शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई, परंतु नतीजा सिफर ही रहा।
By: Satish Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो