scriptGave 15 days time to take action warned of self-immolation | पीएम मोदी से युवक ने की शिकायत, 15 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो कर लूंगा आत्मदाह | Patrika News

पीएम मोदी से युवक ने की शिकायत, 15 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो कर लूंगा आत्मदाह

locationबस्तीPublished: Jan 10, 2023 11:01:06 am

Submitted by:

Sanjana Singh

बस्ती जिले में एक युवक ने सर्विस लेन और नाली बनवाने के लिए शिकायत पत्र डाला था। इसके बाद से NHAI की टीम ने काम शुरू कर दिया है।

basti.jpg

बस्ती जिले में हाईवे के किनारे सर्विस लेन और नाली ना बनने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में एक युवक ने परेशान होकर भारत सरकार के पोर्टल पर शिकायत कर दी और आत्मदाह करने की चेतवानी भी दी। आत्मदाह की बात सुनते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसडीएम सहित नौ अधिकारी अपनी- अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ये मामला सदर ब्लॉक के रिठिया गांव का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.