scriptमेडिकल कॉलेज में पीएमएस संवर्ग के डॉक्टरों और प्रधानाचार्य के बीच बहस, सीएमएस पर लगाया यह आरोप | hot talk between doctor and principal in basti | Patrika News

मेडिकल कॉलेज में पीएमएस संवर्ग के डॉक्टरों और प्रधानाचार्य के बीच बहस, सीएमएस पर लगाया यह आरोप

locationबस्तीPublished: Sep 05, 2019 12:47:59 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

ग का अखाड़ा बना बस्ती मेडिकल कॉलेज

Basti medical collage

Basti medical collage

बस्ती. महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि पीएमएस संवर्ग के डॉक्टरों और प्रधानाचार्य के बीच तनातनी हो गई। प्रधानाचार्य पर प्रभारी निदेशक डॉ. उमेश यादव ने अभद्रता का आरोप लगाया है। बाद में डॉक्टरों ने अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रंगजी द्विवेदी से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं एडी हेल्थ ने शिकायत की बात स्वीकार की है। प्रधानाचार्य डॉ.नवनीत कुमार ने इसके उलट सीएमएस पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

प्रभारी निदेशक डॉ. उमेश यादव ने कहा कि पीएमएस संवर्ग के 16 डॉक्टरों का प्रधानाचार्य उत्पीड़ित कर रहे हैं। उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर 28 अगस्त को डीएम से मुलाकात के बाद ट्रेजरी ऑफिसर ने वेतन बिल भेजने को कहा था, जिस पर जून का बिल 29 अगस्त को भेज दिया गया। जुलाई व अगस्त के वेतन बिल पर बाबू के कमरे में बैठकर हस्ताक्षर कर रहे थे। इसी बीच प्रधानाचार्य वहां पहुंच गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फाइल आदि फेंक दिए। प्रतिरोध करने पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर बाहर करने का आदेश दिया। डॉ. उमेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने निदेशक का आवास तो खाली ही करा दिया है, अस्पताल के कक्ष पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में उनके बैठने का कोई स्थान नहीं है। प्रधानाचार्य डॉ. नवनीत ने इस मामले में सफाई दी। कहा कि मैंने किसी के साथ अभद्रता नहीं की। डॉ. उमेश यादव अस्पताल आते ही नहीं। वेतन को लेकर डॉक्टरों से वार्ता हुई थी, मैंने स्वीकारोक्ति भी दे दी थी, मगर जब वे एक कमरे में बैठकर कुछ कर रहे थे तभी मैं वहां पहुंच गया और सीएमएस ने मुझसे अभद्रता की।

इस मामले में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा कि वह इस विवाद की जानकारी शासन में देंगे और डॉक्टरों की जो भी समस्या है उसका निदान होगा। बस्ती मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और डायरेक्टर के बीच विवाद को जल्द खत्म किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो