scriptकोरोनाः गुल्लक लेकर डीएम के पास पहुंचा नन्हा दानवीर, कहा- गरीबों की मदद करिए | kid gives his gullak to police during corona lockdown | Patrika News
बस्ती

कोरोनाः गुल्लक लेकर डीएम के पास पहुंचा नन्हा दानवीर, कहा- गरीबों की मदद करिए

कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश एक जुट हो चुका है। लोग अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं।

बस्तीMar 29, 2020 / 09:16 pm

Abhishek Gupta

basti news

basti news

बस्ती. कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश एक जुट हो चुका है। लोग अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को बस्ती में एक छोटे बच्चे ने डीएम को अपनी गुल्लक भेंट की और कोरोना से लड़ने की बात कही। हिंदू युवा वाहिनी बस्ती के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी के बेट देवेश्वर नाथ ने अपनी गुल्लक को गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए जिलाधिकारी को सौंपा। और गरीबों की मदद करने की बात कही। देवेश्वर की इस पहल को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन ने उसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बस्ती का बच्चा है। इसका मन और सोच पवित्र है। इस बच्चे ने अपनी गुल्लक देकर कोरोना से लड़ने और लोगों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने का जज्बा दिखाया है। डीएम ने बताया कि बच्चे ने कहा है कि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम हो जिस भी रूप में गरीब की मदद कर सके, वह करे। क्योंकि इस संकट की घड़ी में हमें एकजुट होकर कोरोना जैसी भयंकर महामारी का सामना करना है। इकट्ठा की जा रही राशि से अधिक से अधिक गरीब व्यक्तियों की मदद की जाएगी।

Hindi News / Basti / कोरोनाः गुल्लक लेकर डीएम के पास पहुंचा नन्हा दानवीर, कहा- गरीबों की मदद करिए

ट्रेंडिंग वीडियो