scriptछात्रा से दुष्कर्म मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कुर्की का आदेश | mp mla court strict action on bjp mla sanjay jaiswal | Patrika News

छात्रा से दुष्कर्म मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कुर्की का आदेश

locationबस्तीPublished: May 17, 2019 07:52:15 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

साथ ही पुलिस को आदेशित किया गया है कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें

up news

छात्रा से दुष्कर्म मामले में बीजेपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कुर्की का आदेश

बस्ती. प्रतियोगी छात्रा से रेप के आरोप में फंसे पूर्व विधायक और भाजपा नेता संजय जायसवाल के खिलाफ प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मामले में हाजिर न होने पर संजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की का आदेश दिया गया है। साथ ही पुलिस को आदेशित किया गया है कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें।
मुकदमें के अनुसार बतादें कि 9 सितंबर 2013 को पीड़ित प्रतियोगी छात्रा की मुलाकात विधायक संजय जायसवाल से हुई थी। उस समय छात्रा नौकरी की जद्दोजहद में तैयारी कर रही थी। संजय ने खुद को विधायक बताया और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। धीरे-धीरे छात्रा से विधायक ने नजदीकी बढ़ाई और छात्रा को विश्वास में ले लिया। आरोप है कि विधायक अपने साथ छात्रा को दारुलशफा ले गए, जहां उसके साथ उन्होंने रेप किया और उसकी अश्लील फोटो भी अपने मोबाइल में खींच लिए। आरोप है कि नौकरी के नाम पर विधायक छात्रा का शारीरिक शोषण करते रहे और बाद में बात बढ़ने पर विधायक ने छात्रा से शादी का वादा किया। 11 अक्टूबर 2013 को वैवाहिक इकरारनामा हुआ, लेकिन उसके बाद विधायक शादी से मुकर गये।
छात्रा ने जब दबाव बनाया तो उसे पता चला कि विधायक की पहले से ही शादी हो चुकी है। इसी मामले में छात्रा ने लखनऊ जिले के हजरतगंज थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एक पत्नी के रहते हुए दूसरा विवाह करने, रेप, धोखाधड़ी आदि की धाराओं में विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसकी पत्रावली अब प्रयागराज स्पेशल कोर्ट में आई हुई है। प्रयागराज की एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट में यह मामला आने के बाद इस पर सुनवाई शुरू हुई, वारंट जारी होने के बाद भी विधायक हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए गैर जमानती वारंट व कुर्की जारी किया है और पुलिस को आदेश दिया है कि विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। गौरतलब है कि पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल पहले कांग्रेस में थे और रेप के मामले में फंसने के बाद जब उनका टिकट कटा तो वह बीजेपी में शामिल हो गए वो इस समय रुधौली सीट से विधायक है। मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो