scriptसड़क पर लोगों ने लगाया धान फिर धरने पर बैठे | peoples protest in basti on road condition | Patrika News

सड़क पर लोगों ने लगाया धान फिर धरने पर बैठे

locationबस्तीPublished: Sep 15, 2019 08:40:50 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

लोगों ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया

up hindi news

लोगों ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया

बस्ती. शहर को एनएच से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हर रोज लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। रोड पर चलना लोगों के लिए मुश्किल से कम नहीं। कई बार धरना प्रदर्शन के बाद भी विभाग ने लोगों के विरोध को नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद लोगों ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया।
गड्ढों की वजह से सड़क पर पानी और कीचड़ भर गया तो उसमें स्थानीय और एनएसयूआई के छात्रों ने धान की रोपाई कर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। जिसकी वजह से आवागमन घण्टों तक प्रभावित रहा। लोगों का कहना है की पिछले पांच साल से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी न तो नेता जागे न ही जिला प्रशासन, जिसकी वजह से मजबूर होकर हमें यह रास्ता अपनाना पड़ा। ताकि हम लोगों की परेशानी शासन तक पहुंच सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो