बस्ती

सरेआम किडनैपिंग, के बाद पुलिस बनी सुपर कॉप, आधे घंटे में सबको पकड़ लिया

UP के बस्ती में सरेआम अपहरण, पुलिस ने कुछ ही मिनट में छुड़ाया किडनैपर्स गिरफ्तार।

बस्तीSep 18, 2018 / 11:26 am

रफतउद्दीन फरीद

अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बस्ती . यूपी की बस्ती पुलिस ने सुपरकॉप जैसा काम किया है। कुछ लोग सरे बाजार एक व्यक्ति को किडनैप कर गाड़ी में बैठाकर ले गए। पर जैसे ही इसकी खबर पुलिस को मिली वह एक्टिव हो गयी। एक तरफ UP 100 तो दूसरी तरफ थाने की पुलिस और स्वाट टीम उनकी खोज में लग गयी। जिले भर के थानों को घेराबंदी का आदेश दे दिया गया। कुछ ही समय में पुलिस ने किडनैपर्स के रूट का पता लगा लिया और उनकी गाड़ी को घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने अगवा किये गए व्यक्ति को तो समय रहते छुड़ा ही लिया, तीन किडनैपर्स को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 

जानिये पूरी वारदात शुरू से अंत तक

बस्ती नगर थानाक्षेत्र के कोहल गांव निवासी शोभराम चौरसिया भट्ठा चलाते हैं। वह देर शाम बाइक से रोडवेज के नजदीक से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की कार बड़ी तेजी से बाइक के बगल में आ गयी। शोभराम चौरसिया कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसमें से दो युवक निकले और जबरन शोभनाथ को कार में खींचकर बैठा लिया और तेजी से भाग निकले। सरेबाजार हुई इस घटना से दहशत का माहौल बन गया। किडनैपर्स गाड़ी लेकर महसों की ओर निकल भागे।
 

इसकी खबर किसी ने UP 100 को दे दी। सरेशाम रोडवेज के पास से अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पर पुलिस तत्काल एक्टिव हो गयी। खुद एसपी दिलीप कुमार वायरलेस पर आ गए। जिले भर के थानों को घेराबंदी करने का आदेश दिया गया। एक तरफ UP 100 लगी थी तो दूसरी ओर स्वाट टीम को भी रवाना कर दिया गया। किडनैपर्स की गाड़ी को स्वाट टीम ने कैली हॉस्पिटल के आगे महसों के पास घेर लिया। पुलिस ने शोभराम चौरसिया को छुड़ाया, पर तब तक वह बुरी तरह पीटे जा चुके थे। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में एक केडीसी डिग्री कालेज का छात्रसंघ उपाध्यक्ष सलमान है और बाकी भी वहीं के छात्र हैं।
 

पूछताछ में शोभराम और अपहरण के सरगना दशरथ ने बताया कि दोनों के बीच ढाई लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था1 कई महीनों से रुपये देने में शोभरम आनाकानी कर रहा था। सोमवार को अचानक रोडवेज पर वह दिख गया तो दशरथ व उसके साथियों ने शोभराम का अपहरण कर लिया। एसपी पकंज ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ओर सभी को जेल भेजा जा रहा है।
By Satish Srivastava

Home / Basti / सरेआम किडनैपिंग, के बाद पुलिस बनी सुपर कॉप, आधे घंटे में सबको पकड़ लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.