scriptRPF इंस्पेक्टर ने किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही तारीफ, विभाग ने भी दिया ईनाम | RPF Inspectors Honesty Passengers bag return with Money | Patrika News

RPF इंस्पेक्टर ने किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही तारीफ, विभाग ने भी दिया ईनाम

locationबस्तीPublished: Nov 30, 2018 03:08:53 pm

RPF इंस्पेक्टर ने लौटाया यात्री का रुपयों से भरा बैग, आईजी ने किया पुरस्कृत।

Honest RPF Inspector

ईमानदार आरपीएफ दरोगा

बस्ती. ईमानदारी की मिसालें दुनिया में भरी पड़ी हैं। हर मोड़ पर हमें कोई न कोई ऐसा मिल ही जाता है जिसकी ईमानदारी को सलाम करने को जी करता है। बस्ती जिले में तैनात आरपीएफ के एक दरोगा ने भी ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल पेश की है कि उसे सैल्यूट करने का मन करता है। दरोगा को ट्रेन में एक बैग मिला, जिसमें हजारों रुपये थे। रुपये देखकर भी उसका ईमान नहीं डोला और बैग आरपीएफ थाने में जमा करा दिया, जहां से बैग के असली मालिक को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया।
बस्ती रेलवे पुलिस के दरोगा नरेन्द्र यादव टीम के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस आ चुकी थी। रूटीन चेकिंग के दौरान नरेन्द्र यादव को ट्रेन के महिला कोच में एक लावारिस बैग मिला। तलाशी लेने पर उसमें 61 हजार रुपये मिले। ड्राइविंग लाइसेंस मिला जिसपर गोंडा जिले के अनूप कुमार का पता और मोबाइल नंबर मिला। बैग को थाने में जमा कर अनूप को कॉल किया गया।
पूछताछ में अनूप ने बताया कि छठ के त्योहार और एक शादी में शामिल होने कि लिये वह परिवार के साथ दिल्ली से आया था। बैग पत्नी पूनम के पास था, जिसे वह जल्दबाजी में ट्रेन में भूल गयी। तस्दीक करने के बाद आरपीएफ ने बैग अनूप के हवाले कर दिया, जिसमें रुपये और कपड़े आदि पूरे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है और सहयोग के लिये हेल्पलाइन 182 भी लगातार काम कर रही हैl आरपीएफ गोरखपुर के आईजी राजाराम अमित प्रकाश मिश्रा ने यात्री सामान को सुरक्षित यात्रियों को सुपर्द करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की हैl
By Satish Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो