script

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ने किया खुलासा, इस वजह से बीजेपी का छोड़ा साथ, रची जा रही थी यह साजिश

locationबस्तीPublished: Apr 16, 2019 10:57:02 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी यूपी में 39 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

Subhaspa leader Vinod Rajbhar

सुभासपा नेता विनोद राजभर

बस्ती. लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद सुभासपा अब बीजेपी पर सीधा हमला बोल रही है। सुभासपा का कहना है कि बीजेपी उनकी पार्टी का विलय कराना चाहती है, मगर हम पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी यूपी में 39 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
सुभासपा ने बस्ती में विनोद राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है, मंगलवार को विनोद राजभर ने नामांकन के लिए बस्ती लोकसभा सदस्य का पर्चा खरीदा । विनोद राजभर ने कहा प्रदेश में अकेले दम पर हम चुनाव लड़ेंगे। आज हमारी पार्टी को बीजेपी अपनी पार्टी में विलय कराना चाहती है, घोसी से बीजेपी अपने सिम्बल पर हमारे पार्टी को केवल एक सीट देने को तैयार है, जबकि सुभासपा 5 सीट की लोकसभा सीट की मांग कर रही थी। इस बात से नाराज होकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य का गठन, गन्ना किसान का भुगतान, अति पिछड़ों और अति दलित को आरक्षण की देने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में सुभासपा जायेगी और जनता से वोट मांगेगी। उन्होंने दावा किया कि 2009 चुनाव में हमारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों से अधिक मत पायी थी इस बार हम इस सीट से जीतेंगे।
BY- SATISH SRIVASTAVA

ट्रेंडिंग वीडियो