बस्ती

मालगाड़ी से 36 बोरा चीनी गायब, तीन गिरफ्तार

मालगाड़ी से चोरी हुआ था सुपर व्हाइट चीनी का 36 बोरा

बस्तीSep 30, 2018 / 03:05 pm

sarveshwari Mishra

Theft

बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर चीनी चुराने वाला एक गिरोह पकड़ा गया है। आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि 25 सितंबर को चुरेब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से 36 बोरा सुपर वाईट चीनी को चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के लिये टीम ने जाल बिछाया और तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी पाई।
 

 

तीनों आरोपियों में से एक गल्ला व्यापारी, एक मिस्त्री और एक ऑटो चालक शामिल हैं। मामले में आरपीएफ ने चोरी हुई 36 बोरा चीनी बरामद किया गया है। चोरी की गई चीनी को ले जाने के लिए उपयोग की जा रही ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार अपराधी में से एक कृष्ण कुमार त्रिपाठी के पास खुद की किराना की दुकान है जहां पर माल खपाया जाता था। पकड़े गये अपराधियों के कुछ और साथी अभी भी फरार हैं जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिये टीम काम कर रही है। बताया़ कि यह गिरोह कई साल से मालगाड़ियों से किसी स्टेशन पर रेकी कर के चीनी की बोरियां चुरा लिया करते थे।
By- Satish Srivastava

Hindi News / Basti / मालगाड़ी से 36 बोरा चीनी गायब, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.