scriptToday UP Weather It can rain only in these 12 districts | Today UP Weather: साफ रहेगा आसमान, सिर्फ इन 12 जिलों में हो सकती है रिमझिम बारिश | Patrika News

Today UP Weather: साफ रहेगा आसमान, सिर्फ इन 12 जिलों में हो सकती है रिमझिम बारिश

locationबस्तीPublished: Aug 26, 2023 09:34:00 am

Submitted by:

Aniket Gupta

Today UP Weather: आज का मौसम प्रदेश भर में साफ रहेगा। कहीं-कहीं आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं। आज यूपी के सिर्फ 12 जिलों में हल्की फुलकी बारिश हो सकती है।

Today UP Weather
साफ रहेगा आसमान, सिर्फ इन 12 जिलों में हो सकती है रिमझिम बारिश
Today UP Weather: आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। गर्मी और उमस भी बढ़ सकती है। हालांकि कहीं-कहीं आसमान में काले बादल भी मंडराते दिखेंगे। लेकिन, आज अधिकांश जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अभी अभी एक ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले 4 दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रीय था, जिसकी वजह से अच्छी बारिश देखने को मिली। लेकिन, आज जो मौसम को लेकर स्थिति बन रही है, वह मानसून को लेकर अनुकूल नहीं है और इसकी वजह से आज मानसून का खासा असर प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग ने आज यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा समेत 12 जिलों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.