बस्ती

बस्ती में मालगाड़ी हुई डीरेल, 6 घंटे से अधिक बाधित रहा लखनऊ- गोरखपुर रेलमार्ग

अंधेरा होने की वजह से तुरंत राहत दे पाना अधिकारियों के लिए भी आसान नहीं रहा

बस्तीJan 16, 2020 / 09:09 am

Ashish Shukla

अंधेरा होने की वजह से तुरंत राहत दे पाना अधिकारियों के लिए भी आसान नहीं रहा

बस्ती. रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात को मालगाड़ी डीरेल हो जाने से लखनऊ- गोरखपुर मार्ग छह घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरा मच गई। गोरखपुर से कई क्रेन मंगवाकर रेल के डिब्बों को रूट से हटाया गया जिसके बाद रेल मार्ग चालू हो सका।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी मध्यप्रदेश के रीवां से सीमेंट लोड कर बस्ती आने वाली मालगाड़ी स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि बस्ती पश्चिमी आउटर से यार्ड में प्वाइंट नम्बर 204 और 206 के बीच मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए जब 2 पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने की वजह से तुरंत राहत दे पाना अधिकारियों के लिए भी आसान नहीं रहा।
अधिकारियों ने गोरखपुर से बड़ी क्रेन मंगवाया। स्पेशल टीम की मदद से रेलमार्ग सुगम कराने का काम किया गया। छह घंटे से अधिक समय में मार्ग चालू हो पाया। पर दोनों तरफ जाने वाली तकरीबन एक दर्जन से अधिक गाड़ियां और उसमें यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्री ट्रेन परेशानी में फंसे रहे।

Home / Basti / बस्ती में मालगाड़ी हुई डीरेल, 6 घंटे से अधिक बाधित रहा लखनऊ- गोरखपुर रेलमार्ग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.