बस्ती

शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, बताया अब कहां तबादला करा सकेंगे टीचर

बगल गांव तक नौकरी कर सकेंगे शिक्षक- शिक्षा मंत्री

बस्तीSep 02, 2019 / 09:30 pm

Ashish Shukla

बगल गांव तक नौकरी कर सकेंगे शिक्षक- शिक्षा मंत्री

बस्ती. शिक्षा की गुणवत्ता औऱ शिक्षकों की टाइमिंग सुधारने के लिए सरकार द्वारा प्रेरणा ऐप लांच किया गया। इसे लेकर लगातार शिक्षक विरोध कर रहे हैं। सोमवार को बस्ती जिले में पहुंचे यूपी सरकार के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों की हर समस्या के समाधान करने के लिए हर काम आनलाइन करने पर जोर दे रही है। लेकिन हैरानी है कि कुछ शिझक लगातार इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि यूपी के प्राथमिक स्कूलों में 1.60 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। उनके भविष्य की सुरक्षा, संरक्षा के लिए सरकार बहुत ही जिम्मेदारी से काम कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार छात्रों के साथ ही शिक्षकों की सुरक्षा का भी पूरा खयाल रख रही है।
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की छुट्टी से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग सारे काम अब आनलाइन किये जा रहे हैं। अब एक ब्लाक से दूसरे तबादला भी ऐसे ही किया जा रहा है। ताकि सारे सिस्टम को पारदर्शी बनाया जा सके। वहीं शिक्षकों के तबादले को लेकर उन्होने ये भी कहा कि ब्लाक वार शिक्षकों के जो ट्रांसफर सालों से रूके थे उसे हम एक अक्टूबर से लागू करने जा रहे हैं।
इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि अब हम ये सुविधा देने जा रहे हैं कि शिक्षक अपने गांव के बगल तक के गांव में नौकरी कर सकेंगे। जो सालों तक जिले से बाहर रहकर नौकरी किया करते थे। मंत्री ने कहा कि पांच साल की ट्रांसफर सुविधा को घटाकर तीन साल किया जाएगा। वहीं महिला शिक्षकों को एक साल में ही तबादला मिल सकेगा। प्रेरणा ऐप को लेकर मंत्री ने कहा कि हमारे शिक्षक अधिकारी और बच्चे समय से स्कूल आ सकें इसके लिए ये सुविधा लाई गई है।
 

Home / Basti / शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, बताया अब कहां तबादला करा सकेंगे टीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.