बस्ती

भाजपा सांसद और विधाय़क के नाम की शिलापट्ट को ग्रामीणों ने तोड़ा, कहा, काम नहीं बस धोखा दिया

सात महीने पहले लगाया गया था शिलापट्ट किसी ने नहीं ली सुध

बस्तीSep 22, 2019 / 06:20 pm

Ashish Shukla

सात महीने पहले लगाया गया था शिलापट्ट किसी ने नहीं ली सुध

बस्ती. पिछले सात महीने से सड़क निर्माण कार्य शुरू किये जाने की आस लगाये बैठे ग्रामीणों का भरोसा जब टूट गया तो उन्होने अपने ही जनप्रतिनिधियों के नाम की शिलापट्ट का उखाड़कर फेंक दिया। इतना ही नहीं भाजपा सांसद औऱ विधायक को खूब खरी खोटी कहते हुए उनके इस काम को जनता से साथ किया गया बड़ा धोखा बताया।
जिले के परशुराम विकास खंड के चौरी बाजार एक सड़क सिकन्दरपुर मसकनवा गांव में जाती है। तकरीबन चार किलोमीटर की ये सड़क सालों से टूटी पड़ी है। गांव में जाने वाले बड़ी आबादी को आने-जानें में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों से मिलकर सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की।
सात महीने पहले लोकसभा चुनाव करीब होने के कारण बिना देर किये सड़क निर्माण कार्य शुरू किये जाने का शिलापट्ट लगा दिया गया। बस्ती लोकसभा सीट से सांसद व विधायक अजय सिंह का नाम बड़े-बड़े अच्छरों में लिखा गया। दोनों नेताओं ने सड़क निर्माण कार्य के लिए फीता भी काट दिया।
लेकिन न गिट्टी गिरी न निर्माण के लिए कोई सामान और ठेकेदार ही कभी नजर आया। ग्रामीण जब भी पूछते तो पता चलता कि दो चार दिन में सड़क बनने लगेगी। आखिरकार ये सुनते सात महीने से भी अधिक समय बीत गया। ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने लगा। रविवार को भारी तादात में पहुंचे लोगों ने सांसद व विधायक की लगी शिलापट्ट को तोड़कर फेंक दिया।
इस मामले को लेकर पत्रिका ने सांसद हरीश द्विवेदी से बात किया तो उन्होने कहा कि ये सही बात है कि सड़क का काम समय से पूरा नहीं कराया जा सका। लेकिन मैं जनता को अश्वस्त करता हूं कि काम जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकारी काम की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है काफी जांच पड़ताल के बाद काम कराया जाता है इसका काम जल्द शुरू होगा।
वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने इस सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर कहा कि निर्माण का काम शुरू होने वाला है, सड़क विधायक निधि से बननी है इसलिए कुछ प्रक्रिया है जिसको पूरा होने में समय लग गया। लेकिन जल्द ही लोगो की शिकायत दूर होगी और सड़क का काम शुरू होगा।

Home / Basti / भाजपा सांसद और विधाय़क के नाम की शिलापट्ट को ग्रामीणों ने तोड़ा, कहा, काम नहीं बस धोखा दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.