scriptअच्छी स्किन चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाएं | Patrika News
सौंदर्य

अच्छी स्किन चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाएं

4 Photos
6 years ago
1/4

लगातार एक करवट सोने या पेट के बल सोने से चेहरे पर उबड़-खाबड़ लकीरें पड़ सकती हैं। झुर्रियों को कम रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है, पीठ के बल सीधा लेटना।

2/4

तकिए का कवर बिना धुला या गंदा रहने पर उसमें मौजूद बैक्टीरिया आपके फेस की स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए इन्हें साफ-सुथरा रखें। कठोर साबुन से रगड़-रगड़ कर स्किन साफ न करें, इससे चेहरे की नमी छिन जाती है।

3/4

पैरों की उंगलियों के बीच कै्रक्स हों तो वजह है फंगस। इसलिए पैरों को साफ-सुथरा औऱ सूखा रखें। क्रैक पर एंटीफंगल क्रीम लगाएं।

4/4

जूतों में भी एंटीफंगल पाउडर छिडक़ें। इससे इंफेक्शन दोबारा होने की संभावना घटेगी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.