scriptकॉफी निखारती है आपके चेहरे की रंगत, जानिए और फायदे | Beauty benefits of Coffee | Patrika News

कॉफी निखारती है आपके चेहरे की रंगत, जानिए और फायदे

Published: Aug 22, 2015 11:09:00 am

कैफीन से डल
स्किन की समस्या दूर होती है, डलनेस हटने से स्किन में निखार आता है।

coffee5

coffee5

कॉफी पीना हर किसी की दिनचर्या में शामिल है। ये थकान और आलस मिटाती है। कॉफी दिमाग को तो एक्टिव करती ही है, साथ ही ये आपकी खूबसूरती भी बढ़ाती है। हालांकि कॉफी की सीमित मात्रा ही फायदेमंद है। ज्यादा कॉफी आपके लिए हानिकारक हो सकती है। आइए जानते हैं स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है कॉफी-

आंखों की सूजन
कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन आंखों की सूजन और जलन दूर करता है। इस स्किन पर लगाने से रक्त वाहिकाएं कॉन्ट्रेक्ट होती है, जिससे सूजन और जलन कम हो जाती है।



चेहरा निखारे
कैफीन से डल स्किन की समस्या दूर होती है। डलनेस हटने से स्किन में निखार आता है। इससे स्क्रब करने आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता है। कॉफी के बीजों को अपनी स्किन पर रगड़ने से डेड सेल्स दूर होते है और स्किन सॉफ्ट होती है।



बढ़ती उम्र का असर करें कम
कॉफी में कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र के असर को करते हैं। कुछ शोध में यहां तक कहा गया है कि कॉफी में पाए जाने वाले कैफीन से स्किन कैंसर का जोखिम भी कम होता है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो