scriptHair Care Tips: बालों के लिए सबसे जरूरी है प्रोटीन, जानें इसके बारे में | Hair Care Tips: Protein is the most important for hair | Patrika News
सौंदर्य

Hair Care Tips: बालों के लिए सबसे जरूरी है प्रोटीन, जानें इसके बारे में

Hair Care Tips: Hair Care: उचित मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्त्वों से मिश्रित आहार बालों को अंदर से पोषण देता है। जानें कैसे रखें इनका बालों का खयाल-

Jul 06, 2019 / 02:28 pm

विकास गुप्ता

hair-care-tips-protein-is-the-most-important-for-hair

Hair Care Tips: Hair Care: उचित मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्त्वों से मिश्रित आहार बालों को अंदर से पोषण देता है। जानें कैसे रखें इनका बालों का खयाल-

Hair Care Tips: Hair Care: प्रोटीन बालों के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इंसान के बालों में करीब 65 से 95 फीसदी प्रोटीन होता है। बालों के रोम छिद्रों को बनाने, रिपेयर और इसके ऊत्तकों को बनाए रखने के लिए प्रोटीन और अन्य पोषक तत्त्वों जैसे विटामिन और आयरन आदि जरूरी हैं। उचित मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्त्वों से मिश्रित आहार बालों को अंदर से पोषण देता है। जानें कैसे रखें इनका बालों का खयाल-

यह भी पढ़ें – रूखे बालाें में नर्इ जान डाल देगा सरसाें व दही का ये हेयर मास्क

बालों का टूटना व बेजान होना –
शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर बालों का विकास रुक जाता है। ऐसी स्थिति में बाल पतले और नाजुक हो जाते हैं जिससे ये आसानी से टूटने लगते हैं।

दाल व सोया उत्पाद से करें पूर्ति –
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार एक वयस्क को एक ग्राम प्रति किलो वजन के हिसाब से रोजाना प्रोटीन लेना चाहिए। जैसे आपका वजन 60 किलो है तो 60 ग्राम प्रतिदिन प्रोटीन की जरूरत है। हाल ही हुए एक उपभोक्ता सर्वे के अनुसार 90 फीसदी भारतीय आवश्यकता से कम प्रोटीन लेते हैं। इसकी कमी पूरी करने के लिए साबुत दालें, हरी, चना व तुअर दाल, सोया उत्पाद, दूध, दही, पनीर, नट्स, कम फैट का मक्खन, मछली और अंडे ले सकते हैं। इसके अलावा बॉयोटिन भी महत्त्वपूर्ण पोषक तत्त्व है जो अनाज, अंडा, सोया व खमीर में पाया जाता है। बदलती जीवनशैली और हैल्दी डाइट न ले पाने से प्रचुर मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल पाता। इसकी पूर्ति प्राकृतिक स्त्रोतों से ही करें। सप्लीमेंट लेना बहुत जरूरी हो तो डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

Home / Health / Beauty / Hair Care Tips: बालों के लिए सबसे जरूरी है प्रोटीन, जानें इसके बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो