scriptप्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स की समस्या, जाने दूर करने के उपाय | Patrika News
सौंदर्य

प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स की समस्या, जाने दूर करने के उपाय

4 Photos
6 years ago
1/4

प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स की समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती है। आयुर्वेद विशेषज्ञों के मुताबिक मालिश और सही डाइट से इस परेशानी से बचा जा सकता है।

2/4

गर्भावस्था में हल्की मालिश से स्ट्रेच मार्क्स नहीं होते। 100 ग्राम तिल्ली या सरसों का तेल,10 ग्राम हल्दी और 1 ग्राम केसर में थोड़ा पानी डालकर गर्म करें।

3/4

अब इस तेल से मालिश करें। डिलीवरी के बाद भी इस तेल की मालिश करने से निशान कम हो जाते हैं।

4/4

गर्भावस्था के दौरान कम से कम 2-3 लीटर पानी पीएं। हरी पत्तेदार सब्जियां, बींस, डेयरी उत्पाद जैसे दूध, दही, टमाटर से स्ट्रेच मार्क्स ठीक होने में मदद मिलती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.