सौंदर्य

दूध, बेसन व हल्दी से चमकाएं त्वचा, जानें ये खास नुस्खे

दूध त्वचा की रंगत निखारता है। बेसन मृत कोशिकाओं को निकालकर त्वचा में निखार लाता है। दूध और बेसन को मिलकार चेहरे पर लगाएं।

Mar 10, 2019 / 05:43 pm

विकास गुप्ता

दूध त्वचा की रंगत निखारता है। बेसन मृत कोशिकाओं को निकालकर त्वचा में निखार लाता है। दूध और बेसन को मिलकार चेहरे पर लगाएं।

हल्दी में करक्यूमिन नाम का यौगिक होता है जो त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके उसके ऊपर एक सुरक्षा कवच बनाने का काम करता है। हल्दी को दूध में मिलाकार लगाने से चहरे की रंगत में निखार आता है।

दूध त्वचा की रंगत निखारता है। बेसन मृत कोशिकाओं को निकालकर त्वचा में निखार लाता है। दूध और बेसन को मिलकार चेहरे पर लगाएं।

एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें एक बड़ी चम्मच हल्दी और बेसन इन तीनों चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपनी आंख के नीचे व ऊपर के भाग को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं। बाकी बचे पैक को आप अपने कोहनी, घुटनों या गर्दन पर भी लगा सकते हैं। सूखने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल 15 दिन या हफ्ते में एक बार करें। ध्यान रखें कि टैनिंग से बचने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

Hindi News / Health / Beauty / दूध, बेसन व हल्दी से चमकाएं त्वचा, जानें ये खास नुस्खे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.